भौतिकी में अतिथि व्याख्यान ।

शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह जिला खैरागढ़- छुईखदान- गंडई में दिनांक 10/10/2022 को प्राचार्य डॉ .एल. सी. सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं भौतिक विभाग के प्राध्यापक श्रीमती रेणुका सिन्हा के निर्देशन में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुरेश कुमार पटेल सहायक प्राध्यापक भौतिकी, शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनंदगांव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.सिन्हा सर के स्वागत उद्बोधन से हुआ तत्पश्चात विषय विशेषज्ञ डॉ.सुरेश कुमार पटेल द्वारा’ बदलते परिवेश में विज्ञान की महत्ता’ विषय पर व्याख्यान दिया गया डॉक्टर पटेल सर ने बताया कि विज्ञान का सदुपयोग करते हुए सृजन किया जा सकता है ,और इसका दुरुपयोग करके विनाश भी किया जा सकता है। उन्होंने इस बदलते परिवेश में विद्यार्थियों को अपने विवेक का उपयोग करते हुए सही दिशा अपनी ऊर्जा का उपयोग करने की प्रेरणा दी ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेणुका सिन्हा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक श्री बेनविक्रम बर्मन के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply