शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया ।


शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह जिला के.सी.जी. के प्राचार्य श्री ए.के. श्रीवास्तव सर के मार्गदर्शन में एवं एन.एस.एस. अधिकारी श्री डी. के. साहू सर के निर्देशन में दिनांक 31/10/2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के अविस्मरणीय योगदान से अवगत कराया गया। जिनके जयंती में यह राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल मनाया जाता है।
तत्पश्चात प्राध्यापकों एवं सभी विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शपथ लिया गया। रन फ़ॉर यूनिटी के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा दौड़ लगाया गया। और स्लोगन के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय एकता के महत्व से परिचय कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ. एल.सी.सिन्हा, श्री सी.एस.राठौर, श्री व्ही. के. मसियारे, श्री डी.के. साहू, सुश्री रेणुका कुंजाम, श्री बी. बर्मन, श्रीमती रेणुका सिन्हा, श्री डी. प्रसाद, श्री एच. साहू सर एवं सभी विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।
Leave a Reply