समाजशास्त्र विषय मे अतिथि व्याख्यान।

शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह जिला खैरागढ़ -छुईखदान- गंडई में दिनांक 12 /10/ 2022 को प्राचार्य डॉ एल. सी. सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं समाज शास्त्र विभाग के प्राध्यापक श्री डी.के. साहू के निर्देशन में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बी.के. देवांगन प्राचार्य शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय घुमका उपस्थित रहे ,कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सिन्हा सर के स्वागत उद्बोधन से हुआ ।तत्पश्चात विषय विशेषज्ञ डॉ बीके देवांगन द्वारा अगस्त काम्टे का सिद्धांत विषय पर व्याख्यान दिया गया डॉ. बी. के. देवांगन सर ने बताया कि आगस्त कॉम्टे में समाजशास्त्र विषय की शुरुआत की तथा आगस्त कॉम्टे समाजशास्त्र को एक विज्ञान के रूप में स्थापित करना चाहते थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक श्री डी.के. साहू के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कला संकाय की समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply