विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम

शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह जिला के. सी.जी (छ.ग) के प्रभारी प्राचार्य डॉ एल.सी सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं रा.से.यों अधिकारी श्री डी.के साहू एवं रेड क्रॉस सोसाइटी संयोजक श्री अविनाश कुमार तथा सदस्य श्रीमती रेणुका सिन्हा ,सुश्री रेणुका कुंजाम के द्वारा रा.से.यों तथा रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम बनाए जाने हेतु एड्स जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया। विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अवसर पर 1 दिसंबर 2022 को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए इस बीमारी से बचने के उपाय तथा रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा जानकारी दी गई जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक श्री सी.एस राठौर, श्री वीके मिश्रा जी समस्त प्रध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे दिनांक 15 दिसंबर 2022 को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा ग्राम ठेलकाडीह में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए इस बीमारी से बचने के उपाय तथा रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियां के संबंध में नारा लगा कर लोगों को जागरूक किया गया।रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री सी.एस राठौर ,श्री व्ही.के मसियारे, कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.के साहू, यूथ रेडक्रास सोसायटी के संयोजक श्री अविनाश कुमार एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top