हिंदी साहित्य में अतिथि व्याख्यान।
शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह जिला केसीजी के प्राचार्य डॉ. एल. सी. सिन्हा सर के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। जिमसें मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय एन. सी.जे. महाविद्यालय दल्लीराजहरा जिला बालोद(छ.ग.) के हिंदी के सहा. प्राध्यापक डॉ. प्रवीण कुमार साहू सर उपस्थित हुए।
प्राचार्य महोदय ने अतिथि वक्ता का परिचय प्रदान करते हुए स्वागत उद्बोधन के द्वारा व्याख्यान के विषय मे संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। मुख्य वक्ता डॉ. साहू सर ने ” आधुनिक संदर्भों में संत कबीर की प्रासंगिकता” विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।उन्होंने संत कबीर के जीवन की सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए किस भांति व्यक्ति आज आधुनिक युग मे भी उनके बातों को अनुकरण करते हुए श्रेष्ठ मनुष्य और श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है, इस पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों पर उत्तरात्मक चर्चा की गई।
अंत मे श्री व्ही. के. मसियारे सर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस व्याख्यान में प्राध्यापक श्री सी. एस. राठौर, श्री डी. के. साहू, सुश्री रेणुका कुंजाम, श्री बेनविक्रम बर्मन , श्रीमती रेणुका सिन्हा एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।


Leave a Reply