नई तालीम सप्ताह का आयोजन शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में

गांधी जी की ‘‘नई तालीम सप्ताह’’ का आयोजन शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह, जिला – राजनादंगांव (छ.ग.) में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता तथा सर्वभौमिकता को दृष्टिगत रखते हुए उनकी 150वी. जयंती को वैश्विक समारोह के रुप में मनाने के उ६ेश्य से 26 सितम्बर 2019 से 02 अक्टूबर 2019 तक ‘‘गांधी जी की नंई तालीय सप्ताह’’ का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी जी के सिद्धान्त और मूल्य पर आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
26 सितम्बर 2019 को स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के उद्देश्य से महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइ के स्वयं सेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई हेतु एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गांधी जी के नई तालीय सप्ताह के अनुक्रम में 27 सितम्बर 2019 को रा.से.यो. स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय में पदस्थ समस्त प्राध्यापकों के द्वारा कृषि के कार्य-कलापों की जानकारी के लिए रा.से.यो. के स्वयं सेवकों को खेतों तक ले जाया गया। खेत के कार्यरत् कृषकों से मिलकर धान की फसल की निदाईं – गुडाई एवं उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी फसल चक्र की जानकरी प्राप्त कीये।
नई तालीय सप्ताह के अन्तर्गत 28 सितम्बर 2019 को स्वयं सेवकों एवं प्राध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
30 सितम्बर 2019 को जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों ने वैश्विक पेयजल संकट एवं अनियमित वर्षा चक्र के कारणों तथा उससे उत्पन्न संकटों पर अपने-अपने चितंत परख विचार रखते हुए भयावद जल संकट से निपटने हेतु वाटर हारर्वेस्टिंग जल का नियंत्रित उपयोग, जल – संचयन कर भूगर्भ जल स्तर को उच्च करने जैसी उपावों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये गये। तथा नदि – तालाब जैसे जल – स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रतिबहता प्रकट की गई।
01 अक्टूबर 2019 को महात्मागांधी जी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए महाविद्यालय में एक दिवसीय परिसर की सफाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें महाविद्यालय के रा.से.यो. ईकाइ स्वयं सेवकों के साथ अन्य विद्यार्थीगण द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गयी। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के महŸाा पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वी. जयंती के अवसर पर गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता एवं सार्वभौमिकता को ध्यान में रखते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर किया गया। इस अवसर पर आयोजित निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता एवं गांधी जी के जीवन दर्शन क्रेन्द्रीत विषयों पर परिचर्चा में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के पदस्थ प्राध्यापकगण एवं प्राचार्य ने गांधीवादी विचार एवं समसायिका पर व्याख्यान दिये। इस प्रकार गांधी जी के 150वी. जयंती को ‘‘गांधी जी की नई तालीत’’ सप्ताई के रुप में हर्षोल्लास से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top